के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कोरोना ने लोगों की सोच में बहुत से बदलाव किए हैं। इसमें से एक बदलाव परिवार की आर्थिक सुरक्षा को लेकर भी है। यही वजह है कि बैंक खातों और बीमा पॉलिसी में नामिनी का नाम बढ़वाने पर लोग जोर देने लगे हैं। बीते दिनों में दस से पंद्रह फीसद आवेदनों में इजाफा हुआ है।
अचानक किसी अप्रिय स्थिति का सामना होने के बाद परिवार परेशान न हो, इसके लिए जिन लोगों ने वर्षों से अपने बैंक खातों में नामिनी नहीं शामिल कराए थे, वे अपने बैंक खातों में उनके नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर रहे हैैं। इसके अलावा कोरोना में जिन नामिनी का निधन हो गया है, उनके नाम भी बदलवाए जा रहे हैं।
बैंक में खाता खुलवाने के बाद अक्सर लोग इस बात का ध्यान ही नहीं देते थे कि उनके अकाउंट में कोई नामिनी है या नहीं। खाताधारक के निधन के बाद परिवार के सभी सदस्यों को पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र देना पड़ता था। राशि ज्यादा होने पर कोर्ट से उत्तराधिकार प्रमाणपत्र लेकर बैंक को देना होता था। इसको लेकर इस समय बहुत से परिवार परेशान हैं।
खातों में नामिनी का नाम जोडऩे के लिए फार्म डीए-1 भरे जा रहे हैं। बैंक कर्मियों के मुताबिक पहले माह में एक-दो लोग इसके लिए आते थे, अब यह संख्या 10 से 15 हो गई है। शहर में 600 से ज्यादा शाखाएं हैं और मई और जून में मिलाकर अब तक 10 हजार लोग अपने फार्म भर चुके हैं। इसी तरह जिन खाताधारक के नामिनी का निधन हो गया है, वे भी अपने नामिनी के नाम बदल रहे हैं। इसकी रफ्तार भी पहले के मुकाबले 10 से 15 गुना बढ़ चुकी है।