जिलाबदर बदमाश मुन्ना ने अपने घर को ही स्लाटर हाउस बना डाला

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। जिलाबदर बदमाश ने अपने घर को ही स्लाटर हाउस बना डाला। पुलिस ने दबिश दी तो एक क्विंटल प्रतिबंधित मांस, पशु काटने के उपकरण इत्यादि बरामद हुए। बदमाश व उसका भाई पुलिस को चकमा देकर निकल भागे तो स्वजन सबूत मिटाने में जुट गए।

इस पर पुसिल ने आरोपित जिलाबदर बदमाश का घर बुल्डोजर से गिरवा दिया। पवई व माहुल पुलिस सटीक सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी। पवई के थानाध्यक्ष बृजेश सिंह व माहुल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुरुवार रात निकले थे। पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर माहुल कस्बा अंतर्गत वार्ड नंबर एक.

में रहने वाले पवई थाने में वांछित जिलाबदर मुन्ना नोना के घर जा धमकी। पुलिस को वहां प्रतिबंधित मांस मिले। आरोपित बदमाश की पत्नी ऊषा व उसके पिता राजाराम मांस हटाने में जुट गए। एसओ ने इसकी सूचना माहुल चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य को दी। चौकी प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे तो राजाराम उसकी बहू ऊषा एक क्विंटल से अधिक मांस व एक चापर,

 

चाकू संग गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशुक्रूरता अधिनियम में कार्रवाई की गई है। एसपी को जिलाबदर बदमाश के दुस्साहस की जानकारी हुई तो उन्होंने उसके घर को जेसीबी मशीन से गिरवा दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *