Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। साइबर ठगों ने ऑनलाइन कम्पनी का कस्टमर केयर अधिकारी बन एक महिला के खाते से एक लाख रुपये पार कर दिये। ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांधीग्राम निवासी शीनू ने बताया कि उन्होंने विगत माह मेकमाई ट्रिप कम्पनी से ऑन लाइन एयर टिकट बुक किया था। किसी कारण के चलते उन्हें टिकट कैं सिल कराना पड़़ा। इसके बाद उन्होंने विगत सात जून को टिकट की रकम वापसी के लिये इंटरनेट से कम्पनी के कस्टमर केयर का नम्बर निकाला।
उन्होंने सम्बंधित नम्बर पर फोन किया तो बोलने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया। शातिर ने रकम वापसी के लिये उन्हें एक लिंक भेजा‚ जिसे क्लिक करते ही उनके खाते से दो बार में एक लाख रुपये निकल गये। फोन पर बैंक से मैसेज आने पर शीनू को ठगी की जानकारी हुयी।