शिक्षा संस्कृति न्यास द्वारा आयोजित ई-प्रतियोगिता में 86 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग, 27 अप्रैल को घोषित होगा परिणाम

◆ शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के आधिकारिक फेसबुक पेज पर, जारी होंगे परिणाम

कानपुर महानगर। अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली द्वारा बाबा साहब के जीवन सन्देश की किरणों को प्रत्येक घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय ई-चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। चित्रकला विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गयी।

जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और जिसका परिणाम यह रहा कि मात्र 4 दिन में देश भर से 86,000 से अधिक विद्यार्थियों ने बाबा साहब का चित्र बना कर ऑनलाइन सबमिट किये। इस चित्रकला प्रतियोगिता को 2 वर्गों में बाँटा गया, पहले बाल वर्ग में 14 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं को बाबा साहब का हस्त निर्मित चित्र बनाना था और वहीँ दूसरे वर्ग में 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को बाबा साहब के जीवन की प्रेरणादायी घटना पर आधारित चित्रांकन करना था।

इन विद्यार्थियों को यह पेंटिंग बना कर एक लिंक पर अपलोड करना था। प्रतियोगिता के विजेताओं को 5,100/- प्रथम, 3,100/- द्वितीय व 2,100/- तृतीय पुरस्कार राशि के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही 1,100 के 3 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, प्रचार प्रसार के राष्ट्रीय संयोजक, अथर्व शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम 27 अप्रैल को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के आधिकारिक फेसबुक पेज से जारी किये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *