ऑनलाइन चालान प्रक्रिया में खेल एक दिन में वाहन के तीन चालान!
17 Aug
◆ई-चालान में खेल, या यातायात पुलिस की भारी लापरवाही
◆ आख़िर एक दिन में एक ही वाहन के तीन-तीन चालान कैसे?
◆यातायात पुलिस और दादानगर के पास की टीम पर बड़ा सवालिया निशान
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर शहर में ऑनलाइन चालान प्रकिया को मानो पंख लग गए हों। जी हां तभी तो एक ही वाहन के एक ही दिन में तीन-तीन चालान होने की बात सामने आ रही है। एक ही वाहन के दिन में तीन चालान से जहां यातायात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता है.
वहीं ये चालान महामारी के दौर में वाहन चालकों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। कानपुर में वाहन चालकों के एक ही दिन में तीन-तीन ऑनलाइन होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार दादानगर पुल के पास से निकलने वाले वाहनों में से कुछ वाहनों के ऑनलाइन चालान हुये और.
एक ही दिन में एक ही वाहन के तीन-तीन चालान ट्रैफिक पुलिस ने काट दिए। ऑनलाइन चालान के दनादन आये मैसेज से वाहन चालक हैरान रह गए। यातायात पुलिस के ऑनलाइन चालान के पॉवर का गलत इस्तेमाल हो रहा है या चालान प्रक्रिया में लापरवाही ये तो यातायात विभाग ही बता पायेगा। लेकिन वाहन चालकों के एक दिन में तीन-तीन चालान समझ से परे हैं।