◆ शिकायत की जांच दे डाली गई ठेकेदार के करीबी जूनियर इंजीनियर को
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर के जोन 6 वार्ड नम्बर 64 सर्वोदय नगर काकादेव थाने के ठीक सामने बन रही सड़क के निर्माण पर मानक के खिलाफ निर्माण का मामला जोरदारी से गर्माने लगा है। ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही न होने से आक्रोश व्याप्त है।
जिससे इलाकाई रिहाईश का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। वह कहने लगे हैं कि निर्माण की क्या जरूरत ऐसे ही सांठ-गांठ से बिल पास करवा लो। युवा मोर्चा राष्ट्रीय युवा वाहिनी के रजनीश उर्फ नीरज लोहिया ने नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर से लेकर तमाम शिकायते की है कि जर्जर ईटो व पुरानी ईटो एवं.