तेज रफ्तार लोड़र डि़वाइड़र से टकराकर पलटा‚ तीन की मौत

कानपुर, संवाददाता। सचेंड़ी थाना क्षेत्र में देर शाम एक तेज रफ्तार लोड़र अनियंंत्रित होकर डि़वाइड़र से टकराने के बाद पलट गया। लोड़र पलटने से उसमें सवार सात किसान नीचे दब गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोड़र में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी‚ जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। कानपुर देहात के अकबरपुर ज्योतिष गांव के किसान राजकुमार (45)‚ अवधेश (40 )‚ बलराम सिंह‚ प्रेम सिंह‚ छत्रपाल सिंह‚ कमल सिंह व राहुल सब्जी लादकर चकरपुर मंड़ी बेचने आ रहे थे। वह लोग जब सचेंड़ी थाने के पास पहुंचे तभी अचानक लोड़र अनियंत्रित होकर डि़वाइड़र से टकरा गया और पलट गया। लोड़र पलटने से उसमें सवार लोग लोड़र और सब्जी के नीचे दब गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोड़र सीधा कराकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला‚ लेकिन तब तक राजकुमार व अवधेश व कमल की मौत हो चुकी थी‚ जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने उनके पास मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को पास ही स्थित कन्हैया लाल अस्पताल में भर्ती कराया‚ जहां उनकी हालत चिंताजनक बताया जा रहा है। सचेंड़ी पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार लोड़र डि़वाइड़र से टकराने के चलते हादसा हुआ‚ जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और पांच घायल हो गये। लोड़र सवार कानपुर देहात के थे‚ जो सब्जी बेचने के लिए चकरपुर मंड़ी आ रहे थे। कानपुर देहात से सब्जी लेकर चकरपुर मंड़ी आ रहे थे किसान हादसे में पांच किसान गंभीर रूप से घायल‚ अस्पताल में भर्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *