Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मेजवां से चोर गुरुवार की रात दरवाजे पर खड़ी बोलेरो लेकर भाग निकले। क्षेत्र के ग्राम टेवंगा निवासी मो. आजम की बोलेरो मेजवां के अब्बास चलाते हैं।
वे गुरुवार की रात आठ बजे बाजार से अपने घर मेजवां पहुंचे। घर के बाहर गाड़ी लाक कर खड़ी कर दिए। रात में किसी समय चोर लाक तोड़कर गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकले। गाड़ी मालिक मो० आजम ने कोतवाली में तहरीर दी है।
ड्राइवर को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है।