मवेशियों को शिवली के पंचायत भवन में किया बंद

के० एस० टी०,शिवली संवाददाता। किसानों की तैयार फसल को बेसहारा मवेशी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों को रात दिन खेतों की रखवाली के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। रविवार को शोभन गांव के किसानों ने 50 से अधिक मवेशियों को पंचायत भवन में बंद कर दिया। खेतों में सरसों, गेहूं,

मटर के साथ ही अन्य फसलों को बेसहारा मवेशी नुकसान पहुंचा रहे हैं। फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए किसानों को भीषण सर्दी में रात खेतों में ही गुजारनी पड़ रही हैं। रविवार को खेतों में एक साथ घुसे मवेशियों से नाराज किसानों ने उन्हें शोभन गांव के पंचायत भवन में खदेड़कर बंद कर दिया।

इसके साथ ही प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। किसानों ने बताया कि रात दिन रखवाली करने के बाद भी मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं। एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है मवेशियों को गोशालाओं में भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *