Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए जिले से भी रोडवेज को रवाना किया गया है। आजमगढ़ व डा० आंबेडकर डिपो की 58 बसों से सुरक्षा कर्मियों को आगरा भेजा गया है। बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हर पांच मिनट बाद वाराणसी के लिए मिलने वाली बस अब दो घंटे बाद मिल रही है। वहीं गोरखपुर, इलाहाबाद,
जौनपुर आदि जिले तक यात्रा करने वाले यात्रियों को रोडवेज पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जिले के आजमगढ़ डिपो में 78 व डा० आंबेडकर डिपो के बेड़े में 76 बसें हैं। बसों को प्रथम चरण के चुनाव में लगाए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। आजमगढ़ से वाराणसी, इलाहाबाद, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, मिर्जापुर, बलिया, मऊ, लखनऊ आदि जनपदों के लिए बसों का संचालन होता है।
इसमें नजदीक के जनपदों में नौकरी करने वाले अधिकतर लोग प्रतिदिन बसों से आवागमन करते हैं। बसों की कमी का नतीजा यह है कि पूछताछ काउंटर पर भी भीड़ बढ़ गई है। दूसरी तरफ रोडवेज बसों की कमी से डग्गामार वाहनों की चांदी कट रही है। ऐसे वाहनों में चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। निर्धारित शुल्क से 20 से 25 रुपये तक अधिक ले रहे हैं। गोरखपुर जाने के लिए रोडवेज बस पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचे यात्री रामू निषाद व रमेश ने बताया कि कर्मचारी बता रहे हैं कि मऊ तक चले जाइए,
वहां से गोरखपुर के लिए बसें मिल जाएंगी। पूछताछ केंद्र पर यात्री इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, मऊ आदि स्थलों तक जाने के लिए बसों के बारे में जानकारी मांग रहे थे।कर्मचारी उन्हें अन्य डिपो से आने वाली बसों के मिलने का भरोसा देते रहे थे। चुनाव में सुरक्षा कर्मियों को लेकर बसें गई हुई हैं। ठंड के कारण यात्रियों की कमी पहले से ही थी। यात्रियों के लिए बसों का संचालन जारी है। कमी की वजह से उन्हें दो घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है।
– वीके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक