3 माह बाद भी नाले का निर्माण पूरा नहीं हो सका

के० एस० टी०,गाजीपर संवाददाता। सैनिक बहुल्य गांव गहमर में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब पौने छह करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नाले को अधूरा छोड़े जाने से ग्रामीण परेशान हैं। विभाग से भुगतान न मिलने के कारण ठेकेदार ने कार्य रोक दिया है। हालांकि विभाग का दावा है कि अब जल्द भुगतान करा दिया जाएगा। सिचाई एवं जल संसाधन विभाग निर्माण खंड वाराणसी से गांव में बारिस का पानी निकासी के लिए करीब एक किमी नाले का निर्माण कराया जा रहा है।

तीन माह पहले निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था पर अभी भी अधूरा नाला पड़ा हुआ है। इसके चलते आसपास रहने वाले लोगों के सामने गड्ढे होने से आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है। तीन माह से नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गंदा पानी भरा हुआ है। ग्रामीण शिवानंद सिंह, हेराम सिंह, कुनाल सिह, सुनील सिंह, चंदन सिंह आदि का कहना है कि सिचाई विभाग का ठेकेदार निर्माण कार्य में काफी मनमानी और भ्रष्टाचार कर रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की।

उधर, सहायक अभियंता फूलचंद मौर्या ने बताया कि सभी अवर अभियंता ड्यूटी में व्यवस्त होने के कारण बिल नहीं दे पाए, जिससे भुगतान रुका है। जल्द ही भुगतान कर कार्य शुरू कराया जाएगा। पौने छह करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नाले से घरों का पानी नहीं निकलेगा। विभागीय अधिकारी का कहना है कि इस नाले से बारिश का पानी निकाला जाएगा। बारिश का पानी गंगा में गिराया जाएगा। गांव का पानी निकालने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट होना जरूरी है, जो नहीं है। गंदा पानी गंगा में नहीं गिराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *