◆ रायल पान मसाला दस का एक स्वागत तम्बाकू 5 की 25 रुपये की
◆ आबकारी विभाग का करीबी लाकर देता है माल
◆ खाकी वर्दीधारी बैठे रहते है दुकान पर
कानपुर, संवाददाता। नजीराबाद थाने की नाक पर स्थित कमला नगर कॉलोनी कैम्पस में बनी जनरल मर्चेंन्ट की दुकान में प्रतिबंधित पान मसाला, तम्बाकू, सिगरेट बीड़ी की जोरदार काला बाजारी हो रही है। यह बिक्री वर्दीधारी के संरक्षण में हो रही है। जिसमें दुकानदार की करीबी आबकारी विभाग में है।आपको बताते चले कि लॉक डाउन के बाद जारी निर्देशों के तहत सुबह, शाम की छूट में दुकानदार दूध, ब्रेड, दही, मक्खन, खाद सामग्री के अलावा किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की बिक्री नही कर सकते है। खासतौर पर प्रतिबंधितो में तम्बाकू उत्पादों में पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि की बिक्री तो पूरी तरह प्रतिबंधित है।किन्तु कमला नगर स्थित कॉलोनी में नजीराबाद थाने वाली सड़क के किनारे बनी बांउड्री कि शुरुआती छोर में स्थित अमित पाल की दुकान में दस रुपये के चार बिकने वाला रायल मसाला दस रुपये का पांच रुपये की स्वागत तम्बाकू 25 रुपये में इसके साथ ही बीड़ी, सिगरेट किसी भी ब्रांड की दुगनी कीमत पर बिक रही हैं।स्थानीय लोगों ने नाम न छापने के तमाम वायदे के बाद बताया कि दुकानदार अमित पाल की करीबी रिश्तेदार आबकारी विभाग में है। वही दुकानदार को रोजाना माल लाकर देता हैं। जिसकी बिक्री दुकानदार दिन भर चलती रहती हैं। चर्चा तो यह तक है कि सामने के थाने वाले कुछ हिले-मिले वर्दीधारियों को इस दुकान से शराब मिलती है। लिहाजा वह यही बैठे रहते है। उन्हें के सामने धड़ल्ले से प्रतिबंधित पान मसाला, तम्बाकू उत्पादों की धड़ल्ले से बिक्री होती रहती है। जिसमें वह दुकान के अंदर बैठे मात्र मूक दर्शक बने रहते हैं।