अंग्रेजी के पेपर के डर से छात्रा ने चुन ली मौत घर में पंखे पर लटका मिला शव
07 Apr
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बिठूर थाना क्षेत्र के हिंदूपुर नई बस्ती निवासी राम मोहन विश्वकर्मा की इकलौती 16 वर्षीय बेटी लक्ष्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लक्ष्मी दसवीं की छात्रा थी। उसकी बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं। बुधवार को उसका अंग्रेजी का पेपर होना था। परिवार को कहना है कि उसने अंग्रेजी के पेपर के डर से शयह कदम उठाया है।
राम मोहन फैब्रीकेटर हैं। उनकी पत्नी का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है। परिवार में दो बेटे आशीष, मनीष और बेटी लक्ष्मी थी। आशीष ने बताया कि लक्ष्मी की अंग्रेजी कमजोर थी। रात को खाना खाने के बाद वह कमरे में पढऩे चली गई थी। बुधवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठी तो दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांक कर देखा तो.
लक्ष्मी का शव फंदे से लटक रहा था। बहन को फंदे से लटक देखकर उसने शोर मचाया। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव नीचे उतारा। स्वजन का कहना है कि पेपर खराब होने के डर से लक्ष्मी ने आत्महत्या का कदम उठाया है। बिठूर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।