MLC के दोनों प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद, 98.88 फीसद पड़े मत

के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल और सपा प्रत्याशी मदन यादव का भाग्य मतपेटिका में बंद हो गई। 16 मतदान केंद्रों पर कुल 98.88 फीसद मत पड़े। सादात, जखनियां और रेवतीपुर में 100 फीसद मतदान हुआ। डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी रामबदन सिंह ने बूथों का निरीक्षण किया। सभी मतपेटिकाओं को विकास भवन में बने स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया है। यहां पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। 12 अप्रैल को मतों की गणना कर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।

सादात ब्लाक में बड़ागांव की प्रधान शशि यादव ने कर्मचारी पर वोट डालने का आरोप लगाया, जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर सवाल खड़ा किया। गाजीपुर पुलिस ने ट्विटर पर जवाब में इसे निराधार बताया। ब्लाकवार मतदान फीसद सदर ब्लाक में 98.61, करंडा 98.39, बिरनों 99.34, मरदह 99.36, कासिमाबाद 99.57, बाराचवर 98.92, भांवरकोल 99.37, मुहम्मदाबाद 96.90, रेवतीपुर 100, भदौरा 98.82, जमानियां 98.33, देवकली 99.54, सैदपुर 96.98, साताद 100, जखनियां 100 एवं मनिहारी में 99.03 फीसद मतदान रहा।

मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर अपने मत का किया प्रयोग
मनिहारी:- कुल 206 में 204 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सरायगोबिद गांव की ग्राम प्रधान इमिरती देवी, परवा ग्राम प्रधान रामनिवास उर्फ राकेश यादव ने मतदान नहीं किया। भांवरकोल : क्षेत्र के कुल 159 मतदाताओं में 158 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान की निर्धारित समय सीमा के अंदर मुड़ेरा बुजुर्ग के क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाशंकर मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सके। इस कारण उनका मत नहीं पड़ सका। हालांकि एक मतदाता के आने की प्रतीक्षा मतदान कर्मी अंतिम समय तक करते रहे। वहीं मुहम्मदाबाद में 226 में 219 मत पड़े।

जमानियां:- चुनाव में 240 मतदाता में 236 ने मत का प्रयोग किया।

 

 

 

 

सैदपुर:- स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर 232 में 226 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पांच लोगों ने मतदान नहीं किया व एक की मृत्यु हो चुकी है। भाजपा खेमे में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल अगुवाई कर रहे थे तो सपा खेमे में पूर्व एमएलसी डा० विजय यादव ने मोर्चा थामा था।

कासिमाबाद:- ब्लाक सभागार में सुबह 9 बजे मतदाताओं के आने के बाद मतदान प्रारंभ हुआ। 233 में 232 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, एक मतदाता की पहले मौत हो चुकी थी।

सादात:- वोटिग के समय क्षेत्र के बड़ागांव की प्रधान शशि यादव व एक महिला बीडीसी सदस्य ने मतदान कक्ष में कुछ लोगों पर मिलीभगत कर फर्जी तरीकों से वोट डालने का आरोप लगाते हुए करीब दस मिनट तक हो हल्ला मचाया। होहल्ला सुनकर एसडीएम बीरबहादुर यादव ने फर्जी मतदान को निराधार बताते हुए महिला को गेट से बाहर कर दिया। इस पर सपा मुखिया ने ट्वीट कर भाजपा पर सवाल उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *