सही हाथों में नौबस्ता की कमान आते ही जाम से मिलने लगी निजात

चारों ओर की सवारी स्टैंडो को चौराहे से कई मीटर दूर फेका

मौरंग मंडी में खड़े बेलगाम ट्रैक्टरों को हाथ जोड़कर सलीके से लगवाया

बड़ी तादाद में हो रहे है चालान


के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो जाने के बाद पहली बार शहर की प्रमुख समस्या चौराहों में लगने वाले जाम को लेकर यातायात पुलिस विभाग के डी०सी०पी० संकल्प शर्मा गंभीर है। उन्होंने ऐसी चुनिंदा लोगों को विवादित चौराहो को दिये हैं। जहां पर अक्सर ट्रैफिक विभाग पर उंगलियां उठती थी। उन चौराहों पर स्वच्छ छवि के वर्दीधारियों को लगाकर जाम की समस्या से काफी हद तक निजात दिलाया है। इसी में नौबस्ता चौराहा जो लम्बे समय से सुर्खिया बना था।

 

उसमें टी०एस०आई० अवधेश कुमार सिंह को लगाकर न सिर्फ चौराहे का कायाकल्प कराया है बल्कि मौरंग मंडी में हमीरपुर रोड के फुटपाथ के अतिक्रमण को साफ भी कराया है। जिससे यहां पर रोज मर्रा व सहालग पर दूरदराज से आने वाले मेहमानों को राहत भी मिल रही है। आपको बताते चलें कि यातायात पुलिस विभाग में अवधेश कुमार सिंह की छवि एक साथ सुथरी ईमानदार छवि वाले टी०एस०आई० में होती है। शायद यही वजह है कि विवादित दादानगर, भौती, पनकी मंदिर प्वाइंट,

 

गंगा बैराज, हमीरपुर, नौबस्ता, विजय नगर आदि प्वाइंटों पर ईमानदार छवि वाले ड्यूटी करने से डरते हैं। या उन्हें लगाया ही नही जाता था। इधर लगातार अवैध टैम्पो स्टैंडो व सवारी स्टैंडों के चलते सुर्खियां बने नौबस्ता चौराहै पर 4 मई 2022 से अवधेश कुमार सिंह को लाया गया है। जिन्होंने आते ही चारों ओर चल रहे सवारी स्टैंडो को वाहनों को चौराहे से कई मीटर दूर दौड़ा दिया है। जबकि मौरंग मंडी तक लगी मौरंग की गाड़ियों व अन्य अतिक्रमण को हाथ जोड़कर साफ कराया है।

जिसमें न मानने वालों के ताबड़तोड़ चालान भी किये है। जिससे चौराहे मैं शांति के माहौल के साथ जाम से राहत हैं। उनके साथ हैंड कांस्टेबल रवि कान्त, राम नरेश होमगार्ड ईजाद खान, विजय सिंह, महेन्द्र, अमर सिंह भी उनके साथ चौराहे का कायाकल्प करने में पसीना बहा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *