Skip to contentके० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। बरवांखुर्द गांव में तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा में डांसर को चारपाई पर बैठकर ईनाम देने के विवाद में हुई शादिया बाद के कादीपुर निवासी अनिल यादव की हत्या के दूसरे दिन भी गांव में तनाव पूर्ण माहौल रहा। पुलिस टीम नामजद आरोपितों सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। वहीं शुक्रवार की देर रात तक मृत अनिल यादव के शव का दाह संस्कार सैदपुर स्थित जौहरगंज श्मशान घाट पर पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ।
मुखाग्नि वयोवृद्ध पिता देवेंद्र नाथ यादव ने दिया। बरवांखुर्द गांव में सादात व सैदपुर की पुलिस टीम तैनात की गई है। एक एसआइ सहित तीन पुलिसकर्मियों की टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिन व रात में बारी-बारी से तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सीओ सैदपुर व थानाध्यक्ष प्रवीण यादव लगातार चक्रमण कर निगाह रखे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सैदपुर की अगुवाई में कुल तीन टीमें बनाई गई हैं। टीमें लगातार आरोपितों की धरपकड़ के लिए गैर जनपदों तक.
जाकर उनकी तलाशी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस सभी आरोपितों के काफी करीब पहुंच चुकी है, शीघ्र ही मामले का राजफाश भी होगा। इस घटना में मारपीट के दौरान टूटी हुई हाकियों व लाठी-डंडे भी पुलिस को बरामद हुए हैं। शासन से मदद की स्वजनों ने लगाई गुहार, शादियाबाद के कादीपुर निवासी मृत अनिल यादव के घर की महिलाएं दूसरे दिन भी रोती-बिलखती रहीं। स्वजन ने शासन से मृत अनिल यादव के छोटे बच्चों, उनकी परवरिश के लिए शासन से मांग किए हैं।
पिता देवेंद्र यादव ने बताया कि अब हमारे पुत्र के दो छोटे अबोध बच्चे हैं। हम किसान हैं, कोई नौकरी भी नहीं हैं। उसकी पत्नी व बच्चों की कैसे परवरिश होगी। यही चिता उन्हें सताए जा रही है।