के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता।तहसील क्षेत्र के अमौरा व सुरहां गांव को जोड़ने वाली पुलिया कर्मनाशा में आयी बाढ़ के कारण धस गयी, जिससे अब इन दोनों गांवों के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। पुलिया का निर्माण कराने के लिए ग्रामणों ने कई बाद उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया लेकिन अबतम इस पर कोई कार्य नहीं कराया गया। क्षेत्र के अमौरा व सुरहां गांव को जोड़ने वाली पुलिया करीब छह वर्ष कर्मनाशा नदी में आयी बाढ़ के कारण धस गयी थी।
इन दोनों गांवों के लोगों एक गांव से दूसरे गांव जाने में करीब 30 से 45 मिनट का समय लग जाता है। जबकि पुलिया से जाने आने में दस मिनट का समय हीं लगता था पुलिया के धसने के कारण किसानों को खेतों की जुताई सहित मढ़ाई करने के लिए भी ट्रैक्टर को ले जाने में परेशानी होती है। ग्रामीण बसंत सिंह, विजयी राम, सीता राम ,लाल बचन सिंह, रामबचन, नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, ललन राम आदि लोगों ने बताया कि यह पुलिया करीब 20 वर्ष पहले अमौरा गांव के नाले पर बनाई गई थी.
जिससे नाले के उस पार के किसानों को खेती करने में सुविधा और सुरहा गांव की दूरी कम हो जाती है, लेकिन नाले पर बनी पुलिया के धंसने की वजह से अब किसानों सहित ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।