Skip to content◆ बेटे की तहरीर पर चकेरी पुलिस ने लिखा मुकदमा
◆ त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने की गिरफ्तारी
◆ 18 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से चल रहा था विवाद
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर के थाना चकेरी क्षेत्र में लेनदेन के विवाद में ठेकेदार को जिंदा फूंकने वाले दोनों अभियुक़्तों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दबोच लिया। पुलिस अभियुक्तो से पुछताछ करके अग्रिम कार्रवाई कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक थाना चकेरी के एन टू रोड एमईएस कॉलोनी निवासी राजेन्द्र पाल शटरिंग का काम करते थे।
उनके बेटे अरविंद ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनके पिता राजेन्द्र पाल श्याम नगर निवासी बिल्डर शैलेन्द्र श्रीवास्तव और राघवेंद्र तिवारी की बिल्डिंगों में शटरिंग लगाने का काम करते थे। जिसमे उनका करीब 18 लाख रुपये बकाया था। जो कई बार कहने पर भी शैलेन्द्र श्रीवास्तव नहीं दे रहे थे। बुधवार को जब पिता बिल्डर के घर फिर से.
गए तो उनके साथ मारपीट करके आग लगा दी। सूचना पर जब अरविंद मौके पर पहुचा तो पिता को गंभीर जली हालत में लेकर उर्सला अस्पताल पहुँचा जहाँ डॉक्टरों ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। अरविंद की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजिकृत करके दोनों नामजद अभियुक्तों शैलेन्द्र श्रीवास्तव और राघवेंद्र तिवारी को दबोच लिया है। दोनों से पुछताछ करके पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।