सोशल मीडिया सेंसशन उर्फी जावेद अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी स्टाइलिंग को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद हर दिन कुछ ना कुछ नया कर लोगों को हैरान कर देती हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस बीते कुछ दिनों से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से उर्फी और एक्ट्रेस चाहत खन्ना के बीच सोशल मीडिया पर कैटवॉर जारी है। इस साइलेंट वॉर की शुरुआत अभिनेत्री चाहत खन्ना ने एक लंबा- चौड़ा नोट लिख कर की।
एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट में उर्फी के ड्रेसिंग सेंस पर टिप्पणी की थी। वहीं, उर्फी ने भी पलटवार करते हुए चाहत को करारा जवाब दिया था। उर्फी ने चाहत के पोस्ट पर जवाब देते हुए उनके ”दो तलाक’ पर तंज कसा था। ऐसे में उर्फी के इस पोस्ट के बाद अब चाहत खन्ना उन पर भड़क उठी हैं। उर्फी पर पलटवार करते हुए चाहत ने एक पोस्ट शेयर किया। इतना ही नहीं अपने इस पोस्ट में उन्होंने उर्फी को क्लासलेस तक बता दिया। इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए इस पोस्ट में चाहत ने लिखा,
मुझे इस तरह के नाटक में शामिल होने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं अपने फॉलोअर्स को बताना चाहती हूं कि कुछ लोग बातें करते हैं और कुछ भौंकते ज्यादा हैं, लेकिन जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है। उन्होंने आगे कहा कि बात करने से पहले रिकॉर्ड्स चेक करो। मैंने किसी से एक पैसा नहीं लिया है। ”मैं जानती हूं कि मेरा तलाक काफी आसानी से टारगेट करने वाला टॉपिक है। हर कोई इस बारे में जानता है, लेकिन ‘क्लास’
वाले लोग कभी ऐसा नहीं करेंगे। मैं ‘क्लासलेस’ लोगों से या ‘पेड मीडिया’ से क्लास की उम्मीद कर भी नहीं सकती हूं, बाकि जिसको जो अच्छा लगता है, लिखो। दरअसल यह पूरा विवाद से चाहत खन्ना के एक पोस्ट से शुरू हुआ था। बीते दिनों उर्फी जावेद पीले रंग की एक ड्रेस में नजर आई थीं। उर्फी की इस ड्रेस पर कमेंट करते हुए चाहत ने कहा था कि बाहर ऐसे कपड़े पहनकर कौन जाता है। साथ ही मीडिया पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि.
अगर कोई अपने कपड़े उतार देगा तो मीडिया उसे भी सेलेब्रिटी बना देगा? चाहत के इस पोस्ट का जवाब देते हुए उर्फी ने भी पोस्ट शेयर किया था। अपने इस पोस्ट में उन्होंने अपनी इस ड्रेस को पहनने की वजह बताने के साथ ही चाहत खन्ना के दो तलाक पर भी निशाना साधा था। बता दें कि उर्फी जावेद इन दिनों अस्पताल में हैं। तीन दिन से बुखार की शिकायत के बाद उन्हें बीते दिन भर्ती कराया गया।