हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस से फैंस को दीवाना बना लेती हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और डांस वीडियोज साझा करती नजर आती हैं। एक बार फिर सपना अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह कुर्सी पर बैठी डांस करती नजर आ रही हैं।
कुर्सी पर बैठकर किया शानदार डांस-: सपना चौधरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह अपने कमरे में कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही शानदार डांस कर रही हैं। वीडियो में सपना ‘डट जो जी डट जो जी गोली चाल जागी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
बोलीं- ‘गौर से मत देखो-: वीडियो में सपना चौधरी का अंदाज काफी प्यारा लग रहा है। वह ब्लू कलर की जींस और यलो कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। सपना चौधरी के हाथों पर मेहंदी रची हुई है। तस्वीर में सपना का लुक भी बहुत प्यारा है। सपना चौधरी ने अपने बालों को आगे से स्टाइल करते हुए ओपन रखा हुआ है। उनकी लिपस्टिक और आई मेकअप कमाल लग रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी के एक हाथ में राखी भी बंधी नजर आ रही है। इस वीडियो के साथ सपना चौधरी ने शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘इतना गौर से मत देखो, हम वो ही हैं, जो पहले थे…।