विद्युत पोल में करंट की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौत
16 Aug
के० एस० टी०,उन्नाव संवाददाता।औरास क्षेत्र में विद्युत पोल में बंधे लोहे के तार में उतरे करंट की चपेट में आकर पिता पुत्र की मौत हो गई। क्षेत्र के गांगन गांव निवासी 40 वर्षीय गुद्धन उर्फ रामचंद्र चौरसिया गांव किनारे बनी भीठ में अपनी पत्नी सुनीता व 15 वर्षीय बेटे अनीत के साथ कुंदरू तोड़ रहा था।
सोमवार शाम सात बजे के बीच बेटा अनीत पास में लगे पोल के पास लघुशंका करने पहुंचा। इसी दौरान पोल में बंधे लोहे के तार को छू लिया। लोहे के तार में करंट होने से वह चिपक गया। शोर सुन पिता उसे छुड़ाने पहुंचा तो वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप झुलस गया।
पत्नी ने ग्रामीणों को आवाज दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को किसी तरह छुड़ा पीएचसी औरास पहुंचाया। जांच के दौरान पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया। पिता पुत्र की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।