के० एस० टी०,हमीरपुर संवाददाता। हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में सब्जी खरीदने कस्बा आई महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। चरखारी में बंधक बनाकर सात दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के पति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया 22 अगस्त को उनकी पत्नी सब्जी खरीदने कस्बे के बाजार गईं थीं। जहां गांव की ही रूबी सैनी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। कुछ लोग उसे बेहोशी की हालत में अगवा कर ले गए। चरखारी में सात दिन तक बंधक बनाकर रखा।
आरोप है खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर अनेक लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे। खोजबीन करते हुए पति व देवर ने मौके पर पहुंच कर छुड़ाया। कोतवाल विनोद कुमार राय ने बताया महिला के पति की तहरीर पर रूबी सैनी,
चरखारी निवासी ओमकार सैनी व अन्य अज्ञात के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कहा आरोपियों की तलाश की जा रही है।