अब आगरा की टीम आइआइटी के जंगल में तलाशेगी तेंदुआ

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। आइ आइ टी व एन एस आइ में पिछले आठ दिनों से घूम रहे तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की टीम को असफलता ही हाथ लगी है। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) की सभी कार्ययोजना फ्लाप साबित हो रही है। टीम के असफल रहने के बाद बुधवार को तेंदुआ की तलाश के लिए आगरा से टीम बुलाई गई है।

ये टीम अब दिन में आइ आइ टी के जंगल के क्षेत्र में तेंदुआ को ढूंढने के लिए निकलेगी। करीब तीन साल की उम्र का तेंदुआ संस्थान के सुरक्षाकर्मी, वन विभाग और चिड़ियाघर के स्टाफ के सामने से निकलकर आंखों से ओझल हो जा रहा है। तलाश में जुटी टीम के अधिकारियों का दावा है कि तेंदुआ के एक स्थान से दूसरे स्थान से आवागमन का पता चल गया है।

इधर मंगलवार रात में तेंदुआ कहीं नहीं दिखा और न ही उसके पैरों के निशान मिले हैं। अब तक आई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर उसकी उम्र करीब तीन साल होने का दावा किया जा रहा है। युवा तेंदुआ तेज गति से दौड़ लगाने में सक्षम है। मुख्य वन संरक्षक केके सिंह ने बताया कि टीम लगातार तलाश में जुटी है। आगरा से टीम बुला ली गई है। उम्मीद है कि जल्द तेंदुआ को पिंजड़े में कैद कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *