● डेढ़ माह से वीराने की चौकी गंगा बैराज में वर्दी धारियों को कर रहा है क्वारटांइन
● चौकी वाले भी जानने लगे हैं इस सेवक को
● इस तरह की जागरूकता फैलाने वालों में जाएं संदेश
के. एस. टी, कानपुर संवाददाता। कोरोना विजेताओं की है। होंसलाफ्जाई के लिए सीनियर सिटीजन्स की ओर जा रहे वर्दीधारी व उनसे प्रेरणा ले रही नवजवान वर्दी धारियां भी इस आपात काल में वीराने में भी नौकरियां करने से नहीं चूक रही हैं।ऐसा ही एक स्थल पर्यटन स्थल गंगा बैराज है। जहां इस समय ड्यूटी करने वालों की कर्तव्यनिष्ठा देखकर सेन्टराइज करने वालों सुनील निरंकार की दिन चर्या को लेकर यह महकमा भी प्रभावित है।उसके बावजूद सुनील निरंकार बैराज की इस चौकी सिपाहियों को सेन्टराइज करना नही भूलता। आज वर्दी धारियों में सेन्टराइज कराने वालों में चौकी प्रभारी मोहन लाल, पंकज यादव, नीलम यादव आदि थे।