शोपियां मुठभेड़ में पाकिस्तानी का आतंकी मारा गया, सर्च आपरेशन जारी
11 Nov
के० एस० टी०,श्रीनगर सेल्फ डेस्क। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए सुरक्षाबलों ने आज शोपियां में एक मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े विदेशी आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ अनीस के तौर पर हुई है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पाकिस्तान आतंकी कामरान के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह कुलगाम-शोपियां में काफी सक्रिय था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला शोपियां के खाबरान इलाके में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। इलाके में एक से दो आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना थी। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख एक मकान में छिपे आतंकी कामरान ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग से पहले सुरक्षाबलों ने उसे हथियार डालने का मौका दिया परंतु जब वह नहीं माना तो कुछ ही देर चली.
मुठभेड़ के दौरान आतंकी को मार गिराया गया। मरने के बाद जब सुरक्षाबलों ने शव को अपने कब्जे में लिया तो उसकी पहचान पाकिस्तानी आतंकी कामरान के तौर पर हुई। एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि कामरान कई हत्याओं में शामिल रह चुका है। वह काफी देर से कुलगाम और शोपियां में सक्रिय था। कामरान का मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर में जंग लड़ रहे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने इसके लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी।
मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। खाबरान इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन जारी रखा है। एडीजीपी ने कहा कि जब तक कश्मीर में एक भी आतंकी मौजूद है, आतंकविरोधी अभियान इसी तरह जारी रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि 15 अक्टूबर को शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी हिंदू पूर्ण कृष्ण भट को निशाना बनाया था। वह हत्या भी कामरान के इशारे पर की गई थी। हालांकि पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कुछ नहीं कहा है।