आवास योजना की सूची से नाम कटने पर ग्रामीणों में आक्रोश, ग्राम प्रधान व सचिव पर लगाये आरोप
27 Oct
आजमगढ़ || खबर तरवाॅ ब्लाक श्रेत्र के उचहुवाॅ ग्राम पंचायत से है जहां आवास योजना की सूची से नाम काटने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आज लगभग सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान राबिया बेगम पत्नी निसार अहमद की आवास पर जमकर हंगामा किये |
जिसमें जोलवारी ,भानतर , घाटमपुर , टोडड़रपुर , महुआबारी , तारापार आदि गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे |
काफी देर तक हंगामा करते रहे , ग्राम प्रधान के आश्वासन पर किसी तरह शांत हुए और आगे ब्लाक अधिकारियों से मिलने की बात रखकर किसी तरह से वापस अपने – अपने घर को निकाले |