Skip to contentसंगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स के 68वें समारोह के नामांकित कलाकारों का एलान हो चुका है। ग्यारह बार की ग्रैमी-नामांकित सितारवादक और संगीतकार अनुष्का शंकर को साल 2026 के ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए दो नामांकन मिले हैं। इस खुशी के मौके पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा।
प्रियंका चोपड़ा ने अनुष्का शंकर को दी बधाई:- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सितारवादक अनुष्का शंकर का वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा बहुत शानदार बधाई हो।
अनुष्का शंकर ने साझा की खुशी:- 68वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में नामांकन मिलने पर अनुष्का शंकर ने खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा आज का दिन विरोधाभासों से भरा है। भयानक माइग्रेन के दौरान दोपहर में मुझे अपने 12वें और 13वें ग्रैमी नामांकन की खबर मिली। मेरे चैप्टर III: वी रिटर्न टू लाइट को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक एल्बम और डेब्रेक को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन के लिए नामांकित किए जाने पर बेहद आभारी हूं। यह बहुत सुख देने वाला पल है।
इन दिग्गजों को भी मिला है नामांकन:- अनुष्का शंकर के अलावा संगीतकार सिद्धांत भाटिया शक्ति और पियानो वादक एवं संगीतकार चारू सूरी को भारतीय संगीत में उनके योगदान के लिए ग्रैमी अवॉर्ड 2026 में नामांकन प्राप्त हुआ है। सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम श्रेणी में अपनी छाप छोड़ने वाले भारतीय संगीतकार में सिद्धांत भाटिया भी शामिल हैं जिन्हें कुंभ मेले के ध्वनि परिदृश्य से प्रेरित एक सहयोगात्मक कार्य साउंड्स ऑफ कुंभ के लिए नॉमिनेशन मिला है।
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट:- काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इस समय निर्देशक एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म एसएसएमबी 29 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म एक फॉरेस्ट एडवेंचर ड्रामा बताई जा रही है जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। अभिनेत्री को आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में देखा गया था।