सर्दियों से पहले आतंकियों की साजिश नाकाम करने में जुटी पुलिस, राजोरी में सर्च ऑपरेशन जारी

राजोरी, के० एस० टी०,सेल्फ डेस्क। जम्मू संभाग के कई जिलों में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बीच, राजोरी जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया। यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस की अगुवाई में आतंकवादी नेटवर्क और उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान से सक्रिय स्थानीय आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करने और संभावित साजिशों को रोकने के लिए की जा रही है।

राजोरी जिले के थन्नामंडी के शाहदरा शरीफ, भंगाई, मन्याल गली, दरहाल और कंडी क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान जारी है। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में सक्रिय आतंकवादी सर्दियों से पहले मैदानी इलाकों में सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी तेज कर दी है। अभियान की निगरानी एसएसपी राजोरी गौरव सिवारकार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इसका उद्देश्य पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के रिश्तेदारों और स्थानीय संपर्कों की गतिविधियों की जांच करना,

संदिग्ध व्यक्तियों के पुराने रिकॉर्ड की पुष्टि करना और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि राजोरी और आसपास के इलाकों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।