श्रमिक कॉलोनियों के मालिकाना हक को लेकर फैसला जल्द
16 Nov
के० एस० टी०,कानपुर नगर। पिछले कई वर्षों से लंबित श्रमिक कॉलोनियों के मामलों की फाइलें निकलने लगी हैं। कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक मिलेगा, या कॉलोनियों को किसी सरकारी संस्था को हैंडओवर किया जाएगा? इस तरह के जो सवाल हैं, अब उनका जवाब जल्द मिल सकता है।
श्रमायुक्त मो.मुस्तफा ने विभागीय अफसरों संग मंथन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। चर्चा है, कि प्रस्ताव में कॉलोनी में रहने वालों को मालिकाना हक देने का जिक्र किया गया है। हालांकि अभी विभागीय अफसर इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं। 30 नवंबर से पहले प्रस्ताव शासन में भेज दिया जाएगा।
अफसरों का यह भी कहना है, कि दूसरे राज्यों में कॉलोनियों को लेकर जो फैसले हुए, उन्हें देखते हुए शासन स्तर पर निर्णय हो सकता है। हालांकि शहर की परिस्थितयों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 18 हजार परिवार रह रहे
शहर में शास्त्री नगर, गोविंद नगर, दादा नगर, जूही कलां, मैकराबर्टगंज, न्यू लेबर कॉलोनी बाबूपुरवा समेत अन्य क्षेत्रों में जो श्रमिक कॉलोनियां हैं, उनमें करीब 18 हजार परिवार रह रहे हैं। ऐसे में लाखों लोगों को फैसले का इंतजार है। श्रमिक कॉलोनियों के मामले में विभागीय अफसरों संग मंथन कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहे हैं।
30 नवंबर से पहले प्रस्ताव शासन में भेज देंगे। –.मुस्तफा, श्रमायुक्त