लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित टोल प्लाजा में घंटो जाम

के० एस० टी०,उन्नाव। बिना फास्टैग वाली गाड़ियों की लंबी कतार से लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को दो घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान लखनऊ से कानपुर जा रहे प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी भी 20 मिनट तक जाम में फंस गए।

टोल प्रबंधन ने आननफानन में विपरीत दिशा से उनके काफिले को कानपुर की ओर रवाना किया। सोमवार सुबह 10 बजे यातायात का दबाव बढ़ने पर लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर जाम लग गया। बिना फास्टैग वाले वाहनों की कई किमी लंबी कतार लग गई।

इससे फास्टैग लेन का भी आवागमन प्रभावित हो गया। लखनऊ और कानपुर की ओर वाहनों की लाइन लग गई। इस दौरान 11:20 बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी का काफिला जाम में फंस गया।

जानकारी मिलने पर टोल प्रबंधन ने आनन-फानन उनकी गाड़ियां विपरीत दिशा की लेन से निकालकर कानपुर रवाना किया। इस दौरान राज्यमंत्री बीस मिनट तक जाम में फंसे रहे। सोमवार को दिन में कई बार जाम लगता रहा।

टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार का दिन और सहालग के चलते ट्रैफिक बढ़ने से जाम की स्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *