72वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस की ड्रेस में मान्या ने हर किसी को मोहा
28 Jan
◆ हाँथों में तिरंगा लिए, जय हिन्द बोलकर पहुँची थाने, छोटी सी उम्र में खाकी ड्रेस और गजब का एटिट्यूड देख अचंभित हुये पुलिस के जवान
के० एस० टी०, कानपुर संवाददाता। कानपुर में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम हर जगह रही। देश भर में तिरंगे की शान और महान भारत वर्ष के लिए कार्यक्रम आयोजित हुए। लेकिन कानपुर दक्षिण स्थित बर्रा की छोटी बच्ची मान्या, अनोखे अंदाज में दिखी।
पुलिस की ड्रेस में छोटी बच्ची मान्या ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कानपुर में मान्या शर्मा ने पुलिस के जवानों और पत्रकार भाईयो को तिरंगा भेंट करके गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं।
छोटी सी बच्ची को खाकी वर्दी में ऑफिसर लुक और शानदार एटिट्यूड के साथ देख, देखने वाला हर पुलिस कर्मी अचंभित हुआ। मान्या की मासूमियत ने सभी को मोह लिया। खाकी वर्दी धारी इस छोटी ऑफिसर को गणतंत्र दिवस पर.
पुलिस कर्मियों ने गोदी में उठाकर शुभकामनाएं दीं, प्यार दुलार व आशीर्वाद के साथ मान्या के उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पुलिस कर्मियों व पत्रकारों ने इस छुटकी ऑफिसर को खूब आशीर्वाद दिया।