के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। कानपुर में ट्रैवल्स मालिक अमित यादव अपहरण हत्याकांड में अमित को अनहोनी की आशंका हो गई थी। उसने वैन चलाते समय चुपके से पत्नी को फोन कर जानकारी दी थी लेकिन ये बात बदमाशों ने सुन ली और उसका मोबाइल छीनकर स्विच ऑफ कर दिया।
इसके तकरीबन बीस मिनट के भीतर अमित को मार दिया। सीओ दिनेश कुमार शुक्ला के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अमित यादव अपने बहनोई के घर से निकला। 9:45 बजे उसने अपनी पत्नी रेखा को फोन किया कि मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा है। हमारे साथ जो बैठे हैं उनके पास तमंचा है। पुलिस के मुताबिक वैन में बैठे अमित सिंह, गोली और प्रद्युम्न सिंह ने ये बातचीत सुनकर उसका मोबाइल छीन कर बंद कर दिया।
तब अमित की हत्या हो चुकी थी
जब रेखा ने दोबारा अमित का नंबर डायल किया तो वो बंद बता रहा था। उन्होंने वैन ड्राइवर छोटू से बुकिंग कराने वाले प्रद्युम्न गुप्ता का नंबर लेकर रात 10:02 बजे फोन किया तो प्रद्युम्न ने कहा कि अमित एक बरात में गया है। सीओ के मुताबिक तब हत्या हो चुकी थी।
साजिश से लेकर अंजाम तक की रिकॉर्डिंग
हत्यारोपी बेहद शातिर हैं। इन्होंने अमित समेत अपने सभी मोबाइल को फार्मेट कर दिया था। रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर पुलिस इन सभी मोबाइलों का डाटा रिकवर कराने में जुटी रही। जिसमें वारदात की पूरी साजिश से लेकर अंजाम देने तक की रिकॉर्डिंग हाथ लगी। एक रिकॉर्डिंग में प्रद्युम्न, देवेंद्र से कहता है कि काम फिनिश हो गया है, मुंडी उड़ा दी है। खाते में रुपये भेजो।