के० एस० टी०,कन्नौज संवाददाता।डीएम ने कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर पांच विभागों के जिम्मेदारों को फटकार लगा दी। उन्होंने वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा की। वाणिज्य, स्टांप, आबकारी, परिवहन व विद्युत विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम मिली।
इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। जिम्मेदारों को फटकार लगा दी। स्टांप में तहसील स्तर पर कम वसूली करने वाले सब रजिस्ट्रार की जानकारी ली। तिर्वा तहसील के सब रजिस्ट्रार की सबसे कम वसूली मिली। उन्होंने तेजी लाने के निर्देश दिए।
आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)वसूली भी कम मिली। इसमें तेजी लानेे के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के 10 बड़े बकायेदारों से वसूली करने के लिए कहा। बैठक में एडीएम गजेंद्र कुमार, सदर एसडीएम गौरव शुक्ला, जयकरन, देवेश गुप्ता समेत सभी तहसीलदार, अन्य अधिकारी मौजूद रहे।