के० एस० टी०,शुक्लागंज संवाददाता।पुराना यातायात पुल को चार दिन पूर्व कानपुर प्रशासन ने बंद करा दिया। पुल बंद करने के बाद पीड़ब्ल्यूड़ी प्रांतीय खंड़(कानपुर) को पुल की जर्जर कोठियों की मरम्मत शुरू करने की फ्रिक नहीं रही लेकिन पुल बंद को स्थायी तौर पर बंद.
करने के लिए चार दिन बाद दोनों तरफ ईंटो की दीवार चुनवाने का काम शुरू कर दिया। पीड़ब्ल्यूड़ी और राज्य सेतु निगम की चार सदस्यी टीम ने पांच अप्रैल को पुराने यातायात पुल की जर्जर कोठियों का निरीक्षण किया। जिसकी रिपोर्ट कानपुर जिलाधिकारी को सौंपी गई।
जर्जर कोठियां किसी भी समय गिर जाने की सम्भावना जताकर प्रेषित की रिपोर्ट पर कानपुर ड़ीएम आलोक तिवारी ने तत्काल फैसला लेते हुए पुल से गुजरने वाले यातायात को उसी दिन मध्य रात में बंद करा दिया। पुल बंद कराने के बाद पीड़ब्ल्यूड़ी के अधिकारी जर्जर कोठियों की मरम्मत कार्य के लिए.
दोबारा पुल पर नहीं पहुंचे। शुक्रवार को पीड़ब्ल्यूड़ी के निर्देश पर कार्यदायी ठेकेदार ने पुराने यातायात पुल के दोनों तरफ वाहनों के साथ पैदल राहगीरों को रोकने के लिए नौ इंच चौड़़ी और पांच फिट ऊंची दीवार चुनवाने का काम शुरू किया है। पुराने गंगापुल पर दीवार खड़़ी करते मजदूर।