के० एस० टी०,शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लंगड़़ा पुरवा गांव में एक घर में लगी आग से ग्रामीणों में हड़़कंप मच गया। आग की उठती लपटों के बीच छप्पर के नीचे बंधे तीन मवेशी जल कर मर गये। इसके साथ ही एक लाख से अधिक की नकदी समेत अनाज‚ जेवर आदि भी
आगजनी की भेंट चढ़ गये। गांव की रहने वाली तुलसा पत्नी स्व. छोटेलाल के घर पर सोमवार की शाम अचानक छप्पर में आग लग गई। आग की उठती लपटों को देखकर ग्रामीणों में हड़़कंप मच गया। जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक आग ने घर में रखी
गृहस्थी को अपनी चपेट में ले लिया। छप्पर के नीचे बंधे तीन मवेशी भी आग की चपेट में आकर जल गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस ने आग पर किसी तरह काबू पाया। तुलसा ने बताया कि आगजनी में घर में रखे एक लाख पांच हजार नकद के.
अलावा एक बेटे और एक बेटी की शादी के लिए बनवाये जेवर‚ एक जोड़़ी झाला‚ एक जोड़़ी पायल‚ एक सोने की चेन‚ तीन बोरी चावल‚ दस किलो दाल समेत हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।