कर्मचारी राज्य बीमा निगम में भी मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

के० एस० टी०,कानपुर नगर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम सर्वोदय नगर के प्रागंण में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती में शहर भर की तरह यहां भी उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय के अपर आयुक्त आर०के० कैम ने बाबा साहब के.

जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश में उस समय दलित समाज का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराकर सीना गर्व से ऊंचा कर दिया था। जब दलित समाज छुआ-छूत के तहत जमींदारी प्रथा के नीचे दबा कुचला अलग-थलक पढ़ा था। इतना ही नहीं अपने समाज के उत्थान के लिए उन्होंने.

जीवन पर्यंत संघर्ष किया। इस दौरान अन्य वक्ताओं में उप निर्देशक निरंजन कुमार, सहायक निर्देशक अनुराग पालीवाल, सहायक निर्देशक योगेश निधीश, महामंत्री दयानन्द आर्य, अध्यक्ष छेदीलाल, कोषाध्यक्ष हिमांशु आनन्द, उपकोषाध्यक्ष कुमार गौरव ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके जीवन में प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प लिया।

यह कार्यक्रम कर्मचारी राज्य बीमा निगम अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें जी०एस०टी० इनकम टैक्स, भविष्य निधि संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मिठाई भी बांटी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *