के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चले चेकिंग अभियान में अकले मई माह में सेंट्रल स्टेशन रेल प्रशासन को 15 लाख रुपये से अधिक की आय बतौर जुर्माना वसूली में हुई। सेंट्रल स्टेशन के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक की देखरेख में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में विशेष बात यह रही कि 55 वर्ष या इससे अधिक आयु के टिकट चेकिंग कर्मचारी जो कि संक्रमण के खतरे के मद्देनजर ट्रेन में डयूटी नहीं कर सकते थे। इनकी तैनाती सेंट्रल स्टेशन पर की गई। इनको सघन टिकट चेकिंग अभियान में लगाया गया‚ जिसका नतीजा यह रहा कि इस मद में राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
बीते वित्त वर्ष 2020-21 में बिना टिकट औसत मामलों की संख्या प्रतिमाह 83 थी तथा प्रतिमाह आय रु34324 थी। वहीं‚ मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के अप्रैल माह में 931 मामलों में बतौर जुर्माना रु306685 लाख की आय हुई। इसी क्रम में मई माह में 3749 मामलों में रु1510105 की आय सेंट्रल स्टेशन रेल प्रशासन को हुई।
तुलानत्मक दृष्टि से वर्ष 2021 में अप्रैल की तुलना में मई माह में मामलों की संख्या में 302.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि आय की बात की जाए तो 392.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले वित्तीय वर्ष 2020–21 के प्रतिमाह औसत की तुलना में इस वर्ष मामलों की संख्या में 4416 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि बतौर जुर्माना प्राप्त होने वाली आय में 4299.56 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई।