पनकी अंडरपास के गार्डर टूटने से रास्ता पूरा बंद

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर-इटावा फ्लाईओवर के पनकी अंडरपास के गार्डर टूटने के बाद आधे अंडरपास से ही वाहनों को गुजारा जा रहा था, लेकिन मंगलवार से रास्ता पूरा बंद कर दिया गया है। अब पनकी गैस प्लांट सहित अन्य इंडस्ट्री में जाने वाले वाहन पनकी पड़ाव पुल से घूमकर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें दो किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।

 

पनकी अंडरपास के टूटे आधा दर्जन गार्डरों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इस वजह तात्याटोपेनगर के आगे से फ्लाईओवर बंद कर सर्विस रोड से वाहनों को उतारा जा रहा है। इससे सर्विस रोड पर जाम की स्थिति रहती है और हादसे होते हैं। पनकी गैस प्लांट सहित अन्य इंडस्ट्री से लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली सहित अन्य जगहों पर जाने वाले वाहन पहले अंडरपास क्रास कर.

कानपुर-इटावा सर्विस रोड होते हुये नौबस्ता से हाईवे पर चढ़कर चले जाते थे, लेकिन अब भारी वाहन पनकी पड़ाव अंडरपास से घूमकर नौबस्ता की तरफ जा रहे हैं। एनएचएआइ परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया कि सितंबर के अंतिम सप्ताह से फ्लाईओवर में आवागमन शुरू होगा। रूट चयन में फंसी पास जारी करने की प्रक्रिया, कानपुर : शहर से गुजरने वाले वाहनों की संख्या सीमित करने और.

इनकी मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए यातायात विभाग द्वारा अनिवार्य किए जाने वाले क्यूआर कोड पास को जारी करने की प्रक्रिया रूट चयन के पचड़े में फंस गई है। इस पास को प्राप्त करने के लिए वाहन स्वामियों ने आवेदन भी किए थे। इसमें वाहन स्वामियों ने एक फार्म पर विभिन्न रूटों का चयन कर लिया था। इसे देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने नए पास जारी करने की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि आवेदन कर्ताओं को विभाग की वेबसाइट पर जाकर एक रूट का ही चयन करना होगा। रूट चयन का काम इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। नई व्यवस्था के तहत तीन रंगों के पास का चयन हुआ था। इसमें पीला स्थाई, नारंगी अस्थाई व हरा 24 घंटे की अनुमति के लिए था। आवेदन में वाहन स्वामियों ने एक से अधिक रूट का चयन किया था। अगर आवेदन कर्ताओं के चयनित रूटों पर आवाजाही की

अनुमति मिलती है तो शहर में यातायात व्यवस्था और चौपट हो जाएगी। कानपुर-इटावा सर्विस रोड एक घंटा रही जाम, कानपुर : कानपुर-इटावा सर्विस रोड पर पनकी से लेकर भौंती के बीच एक घंटे तक बड़े वाहन जूझते रहें। यातायात पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला। पनकी गैस प्लांट अंडरपास में क्रास बैरियर लगा होने की वजह से बड़े वाहन यहां से नहीं मुड़ पा रहे हैं। इस वजह से पनकी स्थित कूड़ा प्लांट के.

पास ट्रांसपोर्टनगर की तरफ जाने वाला अंडरपास में गाड़ियों को दबाव बढ़ गया। यहां से छोटी गाड़ियां निकल रही थी। जबकि अंडरपास की ऊंचाई कम होने की वजह से बड़े वाहन इससे निकल नहीं पा रहे थे। बड़े वाहन पनकी पड़ाव अंडरपास से वाहन मुड़कर नौबस्ता की तरफ गये। वहीं, पनकी पड़ाव अंडरपास के पास सर्विस रोड बुरी तरह से उखड़ी है। इस वजह से भी वाहनों को निकलने में समस्या हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *