सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग का मरम्मत और चौड़ीकरण का शुरू हुआ कार्य

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। तरवाॅ विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर सीमा से सटे तितिरा से रासेपुर त्रिमूहानी तक 10.5 किलोमीटर लंबी सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग को दुरुस्त और चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीणों से जानकारी मिली कि इस रोड की मरम्मत पिछले 10 वर्षों से नहीं हुई है,

जिसके कारण गाजीपुर सीमा से सटे तितिरा से रासेपुर तक सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जो कई-कई जगह तो तालाब का रूप धारण कर चुका है। जिसके कारण सड़क पर वाहनों से तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, आयें दिन दो पहिये वाहन गिर कर चोटिल हो जाते हैं।

इसी सन्दर्भ में आयें मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री कल्पनाथ राय पी डब्लू डी जेई श्री विजय बहादुर सिंह और एई मुकेश कुमार झा से वार्तालाप करते हुये, बताया गया कि रासेपुर तितिरा मार्ग का मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा जिसकी लम्बाई 10.5 किलोमीटर और चौड़ाई 7

मीटर है, एवं  लागत लगभग  66.530 करोड़ रूपये हैं। मौके पर विधायक के सहयोगी संतोष यादव, शिवचन्द यादव, इन्द्रदेव यादव, निसार अहमद, उचहुवाॅ ग्रामसभा प्रधान ओमप्रकाश यादव और महाप्रधान डा॰ रामाश्रय चौहान इत्यादि मौजूद रहे। 

रिपोर्टर:- रामप्रवेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *