दागी पुलिसकर्मियों की फिर होगी छंटनी

30 नवम्बर तक स्क्रीनिंग का ब्योरा ड़ीजीपी मुख्यालय भेजने का निर्देश


के० एस० टी०,लखनऊ संवाददाता। प्रदेश में दागी और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की फिर छंटनी शुरू होने जा रही है। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों में नकारा पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग किये जाने का निर्देश दिया है। 50 वर्ष व उससे अधिक आयु के दागी पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए स्क्रीनिंग शुरू करने का आदेश दिया गया है।

 

मुख्यमंत्री योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीति के तहत पहले भी दागी पुलिसकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। बीते दिनों तीन आईपीएस अफसरों को भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी। 30 नवंबर तक स्क्रीनिंग का ब्योरा डीजीपी मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है। एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से भेजे गए पत्र में 50 साल या.

 

इससे ऊपर की उम्र के कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति देने के लिए स्क्रीनिंग की कार्रवाई समय और नियम के मुताबिक कराने को कहा गया है। इस पत्र में 26 अक्टूबर‚ 1985 से लेकर छह जुलाई‚ 2017 तक के कई शासनादेशों का हवाला भी दिया गया है और पहले की तरह कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *