के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।नौबस्ता थाना क्षेत्र में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार ने शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गयी‚ जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायल को हैलट में भर्ती कराया।
आवास विकास हंसपुरम निवासी मुन्ना शाह अपनी 40 वर्षीय पत्नी कुरेशा बेगम के साथ रविवार रात रमईपुर स्थित एक शादी समारोह में भाग लेने गये थे। देर रात में वह पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। अभी वह गल्लामंड़ी के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही मुन्ना शाह व उनकी पत्नी कुरेशा बाइक समेत गिर पड़े़। सिर पर आयी गंभीर चोटों के चलते कुरेशा की मौके पर ही मौत हो गयी‚ जबकि मुन्ना शाह गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को लहूलुहान देख चालक कार छोड़़ कर भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायल को हैलट में भर्ती कराया।