के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।चकेरी एयरपोर्ट पर आइएलएस लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर कवायद शुरू हो गई है। एडीएम भू अध्याप्ति के निर्देश के बाद तहसीलदार सदर ने इस संबंध में सर्वे की जिम्मेदारी लेखपाल और कानूनगो को दी है। एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट आने की संभावना है। वहीं हवाई अड्डा सलाहकार समिति के चेयरमैन व सांसद देवेंद्र सिंह भोले रक्षा मंत्रालय से अनुमति दिलाएंगे।
एयरपोर्ट पर अभी आइएलएस कैट-1 लगा है। नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने के बाद यहां से 10 शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी ऐसे में रात में भी विमान आएंगे। इसे देखते हुए एयरफोर्स आइएलएस कैट-1 को बदलकर आइएलएस कैट-3 लगाना चाहता है। हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में वायुसेना के अफसरों ने इसे उठाया था, जिसके बाद मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने जमीन और उसकी लागत संबंधी.
डिटेल जुटाने के लिए एडीएम भू अध्याप्ति सत्येंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी थी। तीन नवंबर को उन्होंने तहसीलदार सदर से गाटा संख्या और खसरा वार जमीन की डिटेल मांगी थी। इस पर सदर तहसीलदार रितेश सिंह ने लेखपाल और कानूनगो को सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सदर तहसीलदार के मुताबिक एक सप्ताह में रिपोर्ट आने की संभावना है। रिपोर्ट आते ही इसे एयरफोर्स के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।
बता दें दैनिक जागरण में आइएलएस को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित हो रही हैं। चूंकि आइएलएस के लिए रक्षा मंत्रालय की अनुमति भी जरुरी है, लिहाजा हवाई अड्डा सलाहकार समिति के चेयरमैन व सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने रक्षामंत्री से मिलकर अनुमति दिलाने की बात कही है। शेखपुर और मवइया में ली जाएगी जमीन, चकेरी एयरपोर्ट के 27 नंबर रनवे के छोर पर आइएलएस कैट-3 लगाया जाएगा।
इसे लगाने के लिए रनवे से 700 मीटर पहले अप्रोच लाइन लगाई जानी है। इसी के लिए शेखपुर और मवइया में भूमि अधिग्रहण होना है। किसानों की जमीन का सर्वे कर लेखपाल और कानूनगो रिपोर्ट तैयार करेंगे। सदर तहसीलदार रितेश सिंह ने बताया कि अधिग्रहण में किस किसान की कितनी जमीन ली जाएगी और सर्किल रेट के हिसाब से उन्हें कितना मुआवजा दिया जाएगा, इसकी रिपोर्ट तैयार होनी है।