बांदा में घर में घुसकर पड़ोसियों ने युवती से की छेड़खानी
24 Nov
के० एस० टी०,बांदा संवाददाता।नाली के ऊपर दीवार बनाने के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दो पड़ोसियों ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी की। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि छेडख़ानी का विरोध करने पर पड़ोसियों ने उसे पीटा है। एसपी के हस्ताक्षेप पर कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय युवती मंगलवार दोपहर घर में अकेली थी। पड़ोसियों से उसका विवाद हो गया। इसके बाद दो पड़ोसी युवती के घर के अंदर घुस गए। युवती का आरोप है कि पड़ोसी ने अपने भाई के साथ घर के अंदर घुसकर उसके साथ छेड़खानी की है। इस बीच उसने दोनों का विरोध किया तो आरोपितों ने उसे पीटा है।
इससे गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद युवती ने संबंधित कालवनगंज चौकी में जाकर मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। इससे युवती ने जाकर एसपी कार्यालय में अपनी पीड़ा बताई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। जिसको लेकर कोतवाली में पड़ोसी श्यामू समेत.
दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि युवती की ओर से नाली के ऊपर दीवार बनाने की शिकायत पड़ोसियों ने पहले की थी। जिसको लेकर नगरपालिका के ईओ ने जाकर अवैध रूप से बनी दीवार गिरवा दी थी। इसी विवाद को लेकर युवती ने पड़ोसियों के ऊपर छेडख़ानी का आरोप लगाया है।
युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। उसके न्यायालय में 164 के बयान कराए जाएंगे। जांच व बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।