फतेहपुर में पकड़ा गया अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह

के० एस० टी०,फतेहपुर संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार सुबह बाइक चोरी की आशंका पर दो संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की तो अंतर जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। बाइक चोर गिरोह का राजफास करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों की निशानदेही पर छह मोटर साइकिलें बरामद की। रात्रि गस्त से लौट रहे एसएसआइ ब्रजेश कुमार सिंह, एसआई अखिलेश यादव, प्रवीण कुमार,

 

कांस्टेबल अरविंद सिंह, रामकुमार, रिषीरंजन मिश्र की टीम ने दो संदिग्धों को अंडरपास के नीचे खड़ा देखा तो जीप रोक दी। बाइक के कागज दिखाने पर दोनों डर गए। पुलिस कर्मियों ने थोड़ी कड़ाई दिखाई तो बाइक सवार जगदीश निषाद तथा सोनू उर्फ बउवा निषाद निवासीगण मड़इयन थाना किशुनपुर ने बताया कि बाइक चोरी की है। पुलिस फोर्स दोनों को मय बाइक कोतवाली ले आया।

आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अब तक चुराई गई पांच मोटर साइकिलें कोतवाली क्षेत्र में ही प्रभूनगर मोहल्ले में हाइवे के किनारे झाडिय़ों में छिपाकर रखी हैं। पुलिस ने झाडिय़ों से एक पैशन प्रो, टीवीएस विक्टर, स्टार सिटी, स्प्लेंडर प्रो तथा बजाज प्लेटिना पांच बाइकें बरामद की। एसएसआई ने बताया कि गिरोह के शातिर दोनों सदस्य चोरी की मोटर साइकिलों को पिकअप लोडर में लादकर कानपुर बिक्री हेतु ले जाने वाले थे।

घूमने के लिए जिस बाइक का प्रयोग करते थे, उसका नंबर बदल देते थे। प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ल ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध बाइक चोरी व बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस गिरफ्त में वाहन चोरी के आरोपित जगदीश निषाद ने बताया कि उसने एक स्प्लेंडर प्रो बाइक बीते सितंबर महीने में अपनी ससुराल चित्रकूट जनपद के मऊ थाने से चुराई थी। एसएसआई ने बताया कि.

वारदात की पुष्टि के लिए स्थानीय थाने में संपर्क किया गया। जहां बताया गया है कि बाइक चोरी का मुकदमा वाहन स्वामी ने मऊ थाने में दर्ज कराया था। बरामद मोटर साइकिलों के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा चेचिस नंबर के आधार पर इनके मालिकों का पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *