रात्रिकालीन कर्फ्यू लगते ही सड़कों पर छा गया सन्नाटा
26 Dec
के० एस० टी०,कानपुर देहात संवाददाता।रात्रि कालीन कर्फ्यू लगते ही जिले में सड़कों पर सन्नाटा छा गया। सभी क्षेत्रों में पुलिस ने एनाउंस कर लोगों से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान जनता ने भी बखूबी साथ दिया। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए.
रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाया है। सरकार व प्रशासन ने जनता से अपील कर कहा है कि पालन करें साथ ही सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें। शनिवार को रात 11 बजने से पहले ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा। लोग पहले ही घरों में दुबक गए। पुखरायां,
अकबरपुर, शिवली, रूरा, झींझक, मंगलपुर, सिकंदरा में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। पहले जहां इक्का दुक्का चाय व बाकी दुकान खुली रहतीं थीं वह भी बंद थीं। पुलिस वाहनों ने घूम घूमकर निरीक्षण किया। इसके साथ ही माइक से एनाउंस कर लोगों से सहयोग मांगा और आदेश का.
पालन करने की बात कही। एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि जनता हमेशा की तरह से इस बार भी साथ दे रही। सभी लोग नियम का पालन करें।