के० एस० टी०,मुंबई।अभिनेत्री पायल घोष ने एक मित्र को किडनी संबंधी बीमारी के चलते खो देने के कारण अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है। किडनी की बीमारी से पीडि़त अभिनेत्री के दोस्त को कोई भी दानदाता नहीं मिला था।
इस बारे में पायल ने कहा‚ ‘मैं अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगों को दान करने का संकल्प लेती हूं। मैंने अपने परिवार से अनुरोध किया है कि मेरे मर जाने के बाद मेरे अंगों का दान कर दिया जाए।
दान कार्य बहुत ही नेकी का काम है‚ जिससे कि कई अन्य लोगों की जान बच सकती है। मैंने आज एक दोस्त खो दिया। वह एक किडनी की बीमारी से पीडि़त थी और लॉक डाउन के कारण उसे डोनर नहीं मिला।’
उन्होंने आगे कहा‚ ‘सभी से अनुरोध है कि वे मरने के पश्चात अपने अंगों को दान करने के लिए आगे आएं। आइये सभी मिलकर पृथ्वी को एक बेहतर स्थान बनाएं।’
भारत में ही लाखों लोग हैं जो देख नहीं सकते हैं और उन्हें दान दाताओं की आवश्यकता है।