सारा अली ख़ान ने गणपति बप्पा के दरबार में लगाया जयकारा

के० एस० टी०,नई दिल्ली। मुंबई में इन दिनों गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी बप्पा के सेवा-सत्कार में जुटे हैं। ऐसे में सारा अली ख़ान ने अपनी नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो गणपति बप्पा के दरबार में प्रार्थना करती नज़र आ रही हैं। सारा की इन तस्वीरों को ख़ूब पसंद किया जा रहा है और एक यूज़र ने उन्हें नसीब वाला बताया।

सारा ने इंस्टग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। गुलाबी रंग के पारम्परिक लिबास में सारा बिल्कुल फेस्टिव मूड में नज़र आ रही हैं। दोनों तस्वीरों में सारा हाथ जोड़े बैठी हैं। इसके साथ सारा ने कैप्शन में लिखा- गणपति बप्पा मोरया। सारा की इन तस्वीरों को सिर्फ़ घंटेभर में 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल गये। वहीं, कई लोगों ने कमेंट किये हैं।

एक यूज़र ने लिखा कि कितने नसीब वाले होते हैं वो लोग, जिन्हें ख़ुदा दोनों धर्मों का प्यार देता है। बता दें कि सारा अली ख़ान अब कुली नंबर 1 में नज़र आएंगी। डेविड धवन निर्देशित फ़िल्म में वो वरुण धवन के साथ पेयर अप हुई हैं। कुली नंबर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म के बॉयकॉट की मुहिम भी पिछले दिनों सोशल मीडिया में चली।

सारा ने अपना करियर केदारनाथ से शुरू किया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत उनके हीरो थे। उनकी दूसरी फ़िल्म सिम्बा थी, जिसमें रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया था। रोहित शेट्टी इसके निर्देशक थे। पिछले दिनों सारा एक वीडियो को लेकर चर्चा में रही थीं,

जिसमें बॉलीवुड के सबसे कामयाब निर्देशकों में शामिल रोहित एक दिलचस्प खुलासा करते हैं कि सारा ने उनके सामने सचमुच हाथ जोड़कर काम मांगा था। यह वीडियो क्लिप द कपिल शर्मा शो की थी और सम्भवत: रोहित की फ़िल्म सिम्बा के रिलीज़ के आस-पास की थी। ट्विटर पर वीडियो ख़ूब शेयर किया गया था।

वीडियो में रोहित कह रहे हैं- सर मुझे प्लीज़ काम दे दो। अमृता सिंह और सैफ़ अली ख़ान की बेटी अकेले चल के ऑफ़िस में आना और एक डायरेक्टर के सामने बैठकर यह कहना कि सर मेरे को काम दे दो प्लीज़। मुझे रोना आ गया। मैं बोला, तू पिक्चर कर ले। हालांकि इस वीडियो का सोशल मीडिया में ख़ूब मज़ाक भी उड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *