राशन कोटेदार की धटतौली से आक्रोश

के० एस० टी०,आजमगढ़। आजमगढ़ के तरवां ब्लॉक के बनगांव रामपुर में राशन कोटेदार की घटतौली से ग्रामीण बुरी तरह से आजिज है। शिकायत करने पर भी कार्यवाही के नाम पर ग्रामीणों को कोटेदार के लोगों की धमकियां मिलती है।

जानकारी के मुताबिक एक यूनिट पर पाँच किलो गेहूं तीन किलो चावल मिलता है। जिसमें ज्यादातर परिवारों के पाँच से ऊपर ही यूनिटें है। लिहाजा पांच यूनिट वाले 25 किलो गेंहू 15 किलो चावल मिलता हैं।

KST

जिसमे कोटे में चार से पांच किलो की घटतौली वाला राशन लोग घरों में ले जाने के लिये मजबूत है। बताया जाता है कि बनगांव खरका खरदहा लालगंज समेत पंचायत के तीन गाँव जुड़े हुये है।

जिसमें सभी को घटतौली की शिकायत है। उसके बावजूद उसके खिलाफ शिकायत की खुलेआम हिम्मत कोई नहीं जुटा पाता।

रिपोर्टर:- आशुतोष मिश्रा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *