‘बिग बॉस 14’ में आने की अफवाह के चलते आकांक्षा पुरी के हाथ से निकले दो बड़े प्रोजेक्ट
24 Sep
टेलीविजन के पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस 14 की शुरुआत जल्द ही कलर्स चैनल पर होने वाली है। पिछले सीजन एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के चलते एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी कई बार शो में नजर आई हैं। बिगड़ते रिश्ते के चलते दोनों चर्चा में रहे थे। अब खबरें थीं कि आकांक्षा खुद इस नए सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इन्हें महज अफवाह बताया था।
भले ही एक्ट्रेस ने शो में आने से इनकार कर दिया हो लेकिन इन अफवाहों के चलते उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। स्प्लिट्सविला में नजर आ चुकीं आकांक्षा पुरी विघ्नहर्ता गणेश शो में पार्वती के किरदार में नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस पिछले तीन सालों से इस माइथोलॉजिकल शो का हिस्सा थीं मगर अब उन्होंने अपने करियर के लिए इसे छोड़ दिया।
शो छोड़ने का कारण कई रिपोर्ट्स में बिग बॉस 14 शो बताया जा रहा था हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को आधारहीन बताया है। अब स्पॉट्सब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि रियलिटी शो में आने की खबरों के चलते एक्ट्रेस के हाथ से दो बड़े प्रोजेक्ट निकल गए हैं। इंस्टा लाइव के दौरान की शो छोड़ने की घोषणा,
आकांक्षा ने हाल ही में इंस्टाग्राम में किए गए लाइव सेशन में विघ्नहर्ता शो छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, मैंने विघ्नहर्ता शो छोड़ दिया है। मैं अपने नए सफर को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। कुछ नए किरदारों को निभाऊंगी। किसे पता जिंदगी क्या नया दिखाएगी।
लेकिन ये बेसलेस अफवाह बहुत परेशानी भरी हैं। मैंने बिग बॉस के लिए अपना शो नहीं छोड़ा है। मैं किसी भी शो के लिए विघ्नहर्ता गणेश शो नहीं छोड़ सकती क्योंकि ये मेरे दिल के बेहद करीब है। लेकिन हां, अब मैं और चैलेंजिंग और अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हूं। मुझे लगता है मैं अपने फैंस को बहुत कुछ नया दिखा सकती हूं।
बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने के लिए आकांक्षा पुरी के साथ पारस की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया का नाम भी सामने आ रहा है। अगर ये खबरें सही हैं तो शो में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलेगी।