मशहूर पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना ने कोरोना से जीती जंग

शहूर पंजाबी गायिका, अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की पूर्व कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। बीते दिनों वह इस खतरनाक वायरस का शिकार हो गई हैं। इसके बाद उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी, ऐसे में हिमांशी शुराना को अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा था। अब अभिनेत्री ने खुद कोरोना से ठीक होने की जानकारी दी है।

 हिमांशी खुराना ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी तबीयत की जानकारी दी। उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में हिमांशी खुराना पिंक और व्हाइट कलर के नाइट सूट में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में बताया। हिमांशी खुराना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद, अब मैं ठीक हूं।’

गौरतलब है कि हिमांशी खुराना को कोरोना वायरस की वजह से हुई ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट 26 सितंबर को सामने आई थी। इसके बाद वह अपने घर पर ही इसका इलाज करवा रही थीं। खुद के कोरोना से संक्रिमत होने की जानकारी हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते दी थी। हिमांशी खुराना ने अपने पोस्ट में लिखा था,

‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गई हूं। मैं सभी उचित सावधानियां बरत रही हूं और अपना ख्याल रख रही हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं परसो प्रदर्शन का हिस्सा बनी थी। वहां बहुत भीड़ थी। इसलिए मैंने सोचा कि आज शाम को अपने शूट पर जाने से पहले टेस्ट करवा लूं।’ कोरोना से संक्रमित होने के बाद से ही हिमांशी खुराना लगातार डॉक्टरों की देखरेख में अपना समय बिता रही थीं।

सूत्रों के मुताबिक अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उन्हें एंबुलेंस के जरिए लुधियाना ले जाया गया। जहां उनका इलाज चला। अब हिमांशी खुराना पूरी तरह से ठीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *